Wednesday, February 26, 2014

स्वदेशी युवा स्वाभिमान






स्वदेशी युवा स्वाभिमान की स्थापना २०१०-११ में मध्य प्रदेश के युवाओं ने मिलकर विदिशा , मध्य प्रदेश में की | इसका अध्यक्ष सर्वसम्मति से श्री शुभम वर्मा को चुना गया | इस संगठन का मूल उद्देश्य भारत को भारतीयता के आधार पर खड़ा करना तथा भारत को एवं युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना एवं भारत को स्वदेशी के आधार पर खड़ा करना है | इसके साथ ही इस संगठन ने कई और सामाजिक कार्य करने का भी बेडा उठाया है जिसमे जैविक कृषि , भारतीय शिक्षा पद्दति में बदलाव , गरीबों की सहायता आदि शामिल हैं अब तक संगठन में सारे भारत के कई युवा जुड़ चुके हैं तथा फेसबुक, ट्विटर , इन्टरनेट , मोबाइल और समाज में गाँव गाँव घूमकर स्वदेशी का प्रचार और समाज सेवा कर रहे हैं |
संगठन के युवा गौ रक्षा , गरीब बच्चों को पढाना , देश की सामाजिक समस्यायों से युवाओं को अवगत कराना , किसानो को विषमुक्त खेती के लिए प्रेरित करना , बहुराष्ट्रीय कंपनियों के मकडजाल से देश को बचाने हेतु युवाओं को मार्गदर्शन करना एवं स्वेशी उत्पाद बनाना सिखाना इत्यादि कार्य करते हैं , तथा युवाओं के साथ नई तकनीको का प्रयोग करके समाज में सुधार लाने तथा देश को अंग्रेजियत की गुलामी से आज़ाद करके स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास कर रहे हैं |




युवाओं को भारत के असली इतिहास से अवगत करते हुए :-





छोटे बच्चों को भारत की संस्कृति के विषय में बताते हुए :-


गरीब बच्चों के साथ लगाई सिमित साधनों में गणेश जी की झांकी :-



बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कक्षा लगायी :-


गाय माता के वैज्ञानिक और कृषि आधारित पहलु पर गौ कथा का आयोजन किया :-


हिंदी दिवस पर मात्रभाषा को बढ़ावा देने हेतु व्याख्यान :-


विद्यालयों में नशा मुक्ति तथा व्यसन के नुक्सान के विषय में छात्रों को अवगत कराया :-


गरीब बच्चों के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया :-


विदर्भ में जाकर कपास के खेती को समझा :-


बहुराष्ट्रीय कंपनियों के जाल एवं षड्यंत्रों के विषय में जनता को जागरूक किया :-


सरस्वती विद्यालय के बच्चों से नशीले पदार्थ , जंक फ़ूड एवं कोल्ड्रिंक ना पीने की शपथ दिलाई :-


स्टेशन पर कचरा बीनने वले बच्चों को शिक्षित करने हेतु आजाद गुरुकुल और संस्कार शाला लगायी :-


शाजापुर में किसानो को जैविक कृषि के विषय में जागरूक किया :-